PUBG बैन होने के बाद कैसे खेलें? | PUBG Mobile का कोरियन वर्शन कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें? | How to play PUBG after ban in India
दोस्तों आप सभी को तो पता ही है के PUBG Mobile इंडिया में बैन हो चुका
है। 2 सिंतबर 2020 को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी विभाग ने एक प्रेस रिलीस कर के ये जानकारी दी के भारत सरकार ने
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत PUBG Mobile तथा 117
अन्य Apps को भारत मे बैन कर दिया है। सरकार ने बताया के इन सारे Apps से
देश को खतरा है क्योंकि ये Apps भारत का डेटा चुरा सकती है।
ये
सरकार का कहना है लेकिन हम सभी को पता है सरकार ने इन सारे apps को बस
इसलिए बैन किया है क्योंकि ये सारे चीनी apps हैं। भारत और चीन का सिमा पे
तनाव बना हुआ है इसलिए इन apps को बैन कर के सरकार चीन को एक संदेश देना
चाहती है और सिमा पर भारत की इस्तिथि मजबूत करना चाहती है।
जबसे
PUBG Mobile भारत में बैन हुआ है तभी से गेमर्स की दुनिया में हरकम्प मच
गया है। PUBG खेलने वाले काफी खिलाड़ी सरकार से खासा नाराज़ हैं। यूटयूब,
फेसबुक, ट्विटर जिधर देखो PUBG की ही चर्चा हो रही है। बहुत सारे लोग जानना
चाहते हैं के PUBG मोबाइल बैन होने के बाद भी हम PUBG कैसे खेल सकते हैं।
अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और जानना चाहते हैं के PUBG बैन होने के
बाद भी आप PUBG Mobile कैसे खेल सकते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
अभी
मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हुन जिससे आप ना केवल PUBG खेल पाएंगे
बल्की सरकार के नियम का पालन भी कर पाएंगे। मतलब आपको कोई ये नहीं कह
पायेगा के तू देश का गफदर है क्योंकि सरकार ने PUBG बैन कर दिया है तू फिर
भी PUBG खेल रहा है। मतलब आम के आम गुठलियों के दाम। तो चलिए बताता हूँ मैं
आपको PUBG Mobile आप कैसे खेल सकते हैं बैन के बाद भी।
PUBG Mobile बैन होने के बाद कैसे खेलें?
देखिए
अगर आपको सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए PUBG मोबाइल खेलना है तो
आपको PUBG Mobile का कोरियन वर्शन खेलना पड़ेगा क्योंकि सरकार ने PUBG
Mobile का इंटरनेशनल वर्शन ने बैन किया है जो के चीनी कम्पनी Tencent
Gaming ने पब्लिश किया था। PUBG Mobile का कोरियन वर्शन कोरिया की कंपनी
PUBG कारपोरेशन ने पब्लिश किया है तो वो बैन नहीं है भारत में सो आप बिना
डरे इसको खेल सकते हो।
कुछ लोग कोरियन वर्शन का नाम सुन के घबरा गए
होंगे के उसमें तो कोरिया की भाषा होगी, हमे समझ में कैसे आएगा। लेकिन
घबराने वाली कोई भी बात नहीं है आपको कोरियन वर्शन में भी ENGLISH भाषा
मिलने वाला है तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।
PUBG Mobile का कोरियन वर्शन कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें?
PUBG मोबाइल का कोरियन वर्शन आपको playstore नहीं मिलेगा क्यों वो सिर्फ कोरिया के लोगों के लिए उपस्थित है जो लोग कोरिया में रहते हैं। और आप तो भारत से हैं तो आपको Tap.io से आपको PUBG Korea डाउनलोड करना होगा।
ये एक third party App store है। दिए हुए लिंक पे आप क्लिक कर के डाउनलोड करोगे तो टेप टेप एप्लिकेशन डाऊनलोड होगा । एक बार आपके मोबाइल में ये टेप टेप इंसटाल हो गया तो आपको PUBG Mobile Korea डाउनलोड करने का ऑप्शन उसी अप्प में मिल जाएगा और फिर आप उसको डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लें और मजे से खेलें। एक और मज़े की बात आपको बता दूं आप उन लोगों के साथ भी खेल पाएंगे जो आपके दोस्त PUBG मोबाइल का इंटरनेशनल वर्शन से खेल रहे हों।
मुझे
आशा है के आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगर आपको ये लेख पसंद आया और आपको
इससे कुछ इन्फॉर्मेशन मिला तो किर्पया इसको दूसरे दोस्तो को साथ साझा करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment